Bareilly News: ट्रेनों में भीड़, एसी कोचों पर किसानों का कब्जा, शिकायत करते रहे यात्री
बरेली। लखनऊ में किसान यूनियन की महापंचायत की वजह से सोमवार काे बरेली-लखनऊ के बीच रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के एसी कोचों से शिकायतें आती रहीं कि बिना रिजर्वेशन के यात्रियों ने सीटों पर कब्जा कर लिया है। रविवार आधी रात से सोमवार सुबह तक गहमा-गहमी के हालात रहे।रविवार शाम को बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण यात्री परेशान हुए। ट्रेनों के एसी कोचों से भी भीड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें रहीं। 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, 22355 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 13009 दून एक्सप्रेस, 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस से सबसे ज्यादा शिकायतें रहीं।इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात नौचंदी एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन आने के बाद से ही यहां यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ गई थी। भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2023, 02:50 IST
Bareilly News: ट्रेनों में भीड़, एसी कोचों पर किसानों का कब्जा, शिकायत करते रहे यात्री #CrowdInTrains #FarmersOccupyACCoaches #PassengersKeptComplaining #ShineupIndia