Karnal News: क्रिकेटर सुमित नरवाल बने गेंदबाजी कोच
संवाद न्यूज एजेंसी करनाल। आईपीएल खिलाड़ी सुमित नरवाल को दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें वर्ष 2023-2024 के लिए ''हाई परफॉर्मेंस ग्रुप'' में गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, सुमित नरवाल की उपलब्धि को देखते हुए नरवाल अकादमी की लड़की सुमन संधू का चयन हरियाणा महिला अंडर 23 राज्य टीम कैंप में हुआ। इससे पहले अकादमी से दो और लड़कियां अंडर-19 और अंडर-15 राज्य शिविर में थी। इससे पूर्व उनकी ही अकादमी के तीन खिलाड़ी नवदीप सैनी, संजय पहल व लखविंद्र मैहला आईपीएल में राजस्थान रायल का हिस्सा बन चुने हैं।जिले के चिड़ाव गांव निवासी आईपीएल खिलाड़ी सुमित नरवाल ने कहा कि भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और खिलाड़ियों को भगवान माना जाता है। तेज गेंदबाजी की तकनीक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेज और सीधी गेंदबाजी करने में मदद के लिए आपको आम तौर पर तेज रन अप की आवश्यकता होगी, जो आपके लक्ष्य की ओर निर्देशित हो और तेज रन अप गेंदबाजी गति से जुड़ा हुआ है, इसलिए तेजी से दौड़ने के लिए आवश्यक तकनीक और ताकत विकसित करना उचित है। इसके साथ-साथ रन अप आपको अपने तेज गेंदबाजी एक्शन से पहले गति और दिशा हासिल करने में मदद करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2023, 02:50 IST
Karnal News: क्रिकेटर सुमित नरवाल बने गेंदबाजी कोच #CricketerSumitNarwalBecomesBowlingCoach #ShineupIndia