national
Covid-19 Omicron in India: कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 45% तक गिरी, मौतों के मामले में उछाल
कोरोना की तीसरी लहर में उछाल के बाद अब तेजी से मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की संक्रमण दर में 45 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। यह पिछले सप्ताह से 19% तक ज्यादा है। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 07, 2022, 07:47 IST
पांच जनवरी के बाद इस महीने पहली बार कोरोना मामलों की संख्या एक लाख से नीचे पहुंची। इससे साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी आई है। कोरोना की संक्रमण दर में 45 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। यह पिछले सप्ताह से 19% तक ज्यादा है।