Pakistan: विश्व कप से पहले पीसीबी ने हल की बड़ी समस्या, शीर्ष खिलाड़ियों को तीन साल के अनुबंध के लिए मनाया
वनडे विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुबंध का मसला हल कर लिया है। टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को पीसीबी ने तीन साल के अनुबंध के लिए राजी कर लिया है। पीसीबी ने खिलाड़ियों की मैच और रिटेनर फीस में बढ़ोत्तरी की है और आईसीसी मीडिया अधिकार से मिलने वाले राजस्व में भी हिस्सा देने की बात कही है। यह पहली बार है कि पीसीबी खिलाड़ियों को आईसीसी राजस्व का एक हिस्सा देने पर सहमत हुआ है और बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार तीन साल के समझौते के तहत खिलाड़ियों को आईसीसी राजस्व का तीन से पांच प्रतिशत तक मिलेगा। पीसीबी को आईसीसी आयोजनों के मीडिया अधिकारों से अर्जित राजस्व के अपने हिस्से से लगभग 33-34 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वार्षिक राशि मिलने की उम्मीद है। तीन साल का सौदा एक जुलाई 2023 से 30 जून 2026 तक चलेगा, जिसमें 25 क्रिकेटर आईसीसी राजस्व हिस्सेदारी से एक हिस्सा प्राप्त करने में सक्षम होंगे। बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों की मैच फीस में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी। टेस्ट में 50%, वनडे में 25% और टी20ई में 12.5% की बढ़ोतरी होगी। पीसीबी ने अपनी सभी चार श्रेणियों में अनुबंधित खिलाड़ियों के मासिक रिटेनर्स में भी वृद्धि दी है, जिसमें कप्तान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी सहित शीर्ष ए श्रेणी के खिलाड़ियों ने अपने मासिक वेतन में 202% की वृद्धि अर्जित की है। 10% कर कटौती के साथ यह रिटेनर्स लगभग 4.5 मिलियन रुपये होगा। शेष तीन श्रेणियों के खिलाड़ियों को भी अपने रिटेनर्स में पर्याप्त वृद्धि मिली है, बी श्रेणी के लिए 144% की वृद्धि, सी के लिए 135% और डी श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए 127% की वृद्धि हुई है। घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मैच फीस का आधा भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, खिलाड़ियों को प्रत्येक सीजन में दो विदेशी लीग खेलने की अनुमति होगी। पिछले सीजन के विपरीत, पीसीबी ने मैच जीतने के संदर्भ में खिलाड़ियों का मूल्यांकन करने और निष्पक्षता, पारदर्शी चयन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय अनुबंध समिति की सिफारिशों पर लाल गेंद और सफेद गेंद के राष्ट्रीय अनुबंधों का विलय कर दिया। पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा कि पीसीबी लंबी बातचीत के बाद खिलाड़ियों के साथ नए अनुबंध पर सहमत हुआ है। "हम मानते हैं कि हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट की सच्ची संपत्ति हैं, और उनकी भलाई सुनिश्चित करना और उन्हें सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, पूरा देश आगामी आईसीसी पुरुष विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इन खिलाड़ियों के पीछे खड़ा है। हमें उनकी क्षमताओं पर भरोसा है और हमें विश्वास है कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करेंगे।" पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसे ऐतिहासिक डील बताया। उन्होंने कहा "मैं बेहद खुश और संतुष्ट हूं कि हम पीसीबी के साथ एक समझौते पर पहुंचे हैं। यह एक लंबी और कभी-कभी चुनौतीपूर्ण बातचीत प्रक्रिया रही है, लेकिन मेरा मानना है कि हम दोनों पक्षों के लिए एक निष्पक्ष और लाभकारी समझौते पर पहुंचे हैं।" केंद्रीय अनुबंध की सूची श्रेणी ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी श्रेणी बी: फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान श्रेणी सी: इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक श्रेणी डी: फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2023, 11:56 IST
Pakistan: विश्व कप से पहले पीसीबी ने हल की बड़ी समस्या, शीर्ष खिलाड़ियों को तीन साल के अनुबंध के लिए मनाया #CricketNews #International #Pakistan #ShineupIndia