city-and-states

Karnal News: आयोग सदस्यों ने बाल देखरेख संस्थानों की जानी व्यवस्थाएं

करनाल। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने सोमवार को प्लेस ऑफ सेफ्टी मधुबन व हरियाणा राज्य बाल मधुबन, करनाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सदस्य अनिल लाठर और श्याम शुक्ला ने बाल देख रेख संस्थानों में निरीक्षण के दौरान बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य पहलुओं पर निरंतर निगरानी रखने, रोजाना पोषण आहार के साथ इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए प्रतिपूरक आहार दिए जाने उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग और मेडिटेशन करवाया जाने, संस्थान को निरंतर सैनेटाइज किया जाने के लिए कहा। आयोग के सदस्यों ने बाल देख रेख संस्थान प्रबंधन को बच्चों की निरंतर मॉनिटरिंग करने, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाने के लिए कहा। सदस्यों ने बताया कि संस्थानों में आश्रित बच्चों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष निगरानी बनाने रोजाना, बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाने के निर्देश दिए गए है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग मेडिटेशन और लगातार काउंसलिंग भी करवाने, संस्थान में बच्चों को स्वच्छता पोषण के महत्व लगातार बताए जाने के लिए कहा गया। मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष उमेश चांनना, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बलराज सांगवान, एमओ डॉ. मनोज, साइकोलॉजिस्ट डॉ. हवा सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर सुमन, साइकोलॉजिस्ट प्रवेश व संरक्षण अधिकारी सुमन मौजूद रहे।रोजाना बच्चों की करवाई जा रही काउंसलिंग जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना रानी ने बताया कि संस्थानों में रोजाना योग और काउंसलिंग करवाई जा रही है। बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा सुविधा दी जा रही है । बच्चों के कौशल विकास के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग और निरंतर प्रतियोगिता भी करवाई गई है। सभी बच्चों को शिक्षा के साथ खेलों के साथ भी जोड़ा जा रहा है। बच्चों को स्वच्छता किट उपलब्ध करवाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: आयोग सदस्यों ने बाल देखरेख संस्थानों की जानी व्यवस्थाएं #CommissionMembersMadeArrangementsForChildCareInstitutions #ShineupIndia