Noida News: यूपी क्रिकेट लीग में बॉबी व स्वास्तिक चिकारा चमके
यूपी क्रिकेट लीग में बॉबी व स्वास्तिक चिकारा चमके- मैन ऑफ द मैच बने बॉबी ने तीन विकेट झटके, चिकारा ने जड़े तीन शतक माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। यूपी क्रिकेट लीग टी-20 में नोएडा के बॉबी यादव तीन विकेट झटके। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, स्वास्तिक ने प्रतियोगिता में लगातार तीन शतक जड़े। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शनिवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया।सर्फाबाद निवासी बॉबी ने मेरठ मेवेरकर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। चार ओवर में 30 रन देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं, स्वास्तिक चिकारा ने टूर्नामेंट में तीन शतक जड़े। मूल रूप से गाजियाबाद के स्वास्तिक ग्रेनो स्थित एस्टर स्कूल में 12वीं के छात्र हैं। उन्होंने मेरठ मेवेरकर्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया। बॉबी यूपी से रणजी सहित अन्य आयुवर्ग के टूर्नामेंट का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यूपी टी-20 लीग के सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शिवम मावी, ध्रुव जुरेल, और अक्षय दुबे भी प्रतियोगिता के हिस्सा थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2023, 01:44 IST
Noida News: यूपी क्रिकेट लीग में बॉबी व स्वास्तिक चिकारा चमके #BobbyAndSwastikChikaraShineInUPCricketLeague #ShineupIndia