Udhampur News: मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे बीसीसीआई सचिव
कटड़ा । धर्मनगरी से अमित शाह का बेटा तथा बीसीसीआई सचिव जय शाह अपनी पत्नी सहित मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए मंगलवार शाम करीब 5 बजे कटड़ा से रवाना हुए। इससे पहले जय शाह अपनी पत्नी के साथ शाम करीब 4 बजे कटड़ा पहुंचे और कुछ देर विश्राम करने के बाद में ताराकोट मार्ग से वाहनों में सवार होकर वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक जय शाह अपनी पत्नी संग मंगलवार शाम को आयोजित होनेवाली दिव्य आरती में शामिल होकर मां वैष्णो देवी की आराधना करेंगे और उसके उपरांत मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक पिण्डियों के समक्ष अपनी हाजिरी लगाकर बीसीसीआई विशेषकर क्रिकेट खेल को लेकर मां वैष्णो देवी से प्रार्थना करेंगे। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के उपरांत रात्रि को ही जय शाह अपनी पत्नी संग कटड़ा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2023, 00:54 IST
Udhampur News: मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे बीसीसीआई सचिव #BcciSecretary #ShineupIndia