Chandigarh News: बीसीसीआई का डोमेस्टिक कैलेंडर जारी, चंडीगढ़ को 66 मैचों की मेजबानी
चंडीगढ़। बीसीसीआई ने आगामी क्रिकेट सीजन 2023-24 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। चंडीगढ़ को विभिन्न टूर्नामेंट्स के लिए कुल 66 मैचों की मेजबानी मिली है। डोमेस्टिक सीजन दलीप ट्रॉफी के साथ 28 जून से शुरू होगा और विजय हजारे ट्रॉफी के साथ 16 मार्च 2024 को संपन्न होगा। अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 15 लीग मैचों की मेजबानी चंडीगढ़ मिली है। इसका आयोजन 12 से 20 अक्तूबर के बीच करेगा। इसमें हरियाणा, जेएंडके, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, असम और बिहार की टीमें आमने सामने होंगीं। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे सिटी क्रिकेट को नया आयाम मिलेगा और स्थानीय बच्चों में बेहतर मौका मिलेगा। 28 अक्तूबर से 9 नवंबर की अवधि में पुरुष अंडर- 23 के 21 लीग मैच चंडीगढ़ में होंगे। इस टूर्नामेंट में असम, बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मेघालय, रेलवे और यूपी की टीमों के बीच मुकाबले होंगें। पुरुष सीनियर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कुल 21 लीग मैच 23 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। इसमें असम, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान की टीमें भाग लेंगीं। इनके अलावा यूटीसीए रणजी ट्रॉफी के चार, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के तीन और कूच बिहार ट्रॉफी के दो मैचों की मेजबानी भी करेगा।चंडीगढ़ के मिली मेजबानी के लिए बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हैं। चंडीगढ़ ने इससे पहले कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी की है।-संजय टंडन, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 19, 2023, 01:54 IST
Chandigarh News: बीसीसीआई का डोमेस्टिक कैलेंडर जारी, चंडीगढ़ को 66 मैचों की मेजबानी #BCCIReleasesDomesticCalendar #ChandigarhToHost66Matches #ShineupIndia