cricket

Medical Update: बीसीसीआई ने इन पांच स्टार खिलाड़ियों का दिया मेडिकल अपडेट, जानें बुमराह-पंत की कब होगी वापसी

भारत के पांच स्टार खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन सभी पांच खिलाड़ियों का मेडिकल अपडेट दिया है। बोर्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के फिटनेस के बारे में जानकारी फैंस से साझा की है। बोर्ड ने ट्वीट कर बताया है कि इन खिलाड़ियों ने वापसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और जल्द इन्हें सीनियर टीम में मौका दिया जा सकता है। बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा रिकवरी के फाइनल स्टेज में हैं, जबकि राहुल और अय्यर नेट्स में बैटिंग शुरू कर दी है। ऋषभ पंत भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। Medical Update: Team India (Senior Men) For details click 👇👇https://t.co/fcjgc9OvTH #TeamIndia pic.twitter.com/cxmuylxWxNmdash; BCCI (@BCCI) July 21, 2023

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 21, 2023, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Medical Update: बीसीसीआई ने इन पांच स्टार खिलाड़ियों का दिया मेडिकल अपडेट, जानें बुमराह-पंत की कब होगी वापसी #CricketNews #International #Bcci #MedicalUpdate #5StarPlayers #JaspritBumrah #PrasidhKrishna #KlRahul #ShreyasIyer #RishabhPant #ShineupIndia