BCCI Contracts: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का एलान, हरमनप्रीत-मंधाना और दीप्ति ए ग्रेड में
बीसीसीआई ने साल 2022-23 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का एलान कर दिया है। कुल 17 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ए ग्रेड में रखा गया है। बी ग्रेड में पांच और सी ग्रेड में नौ खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ए ग्रेड में मौजूद महिला खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख रुपये देता है। बी ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2023, 12:50 IST
BCCI Contracts: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का एलान, हरमनप्रीत-मंधाना और दीप्ति ए ग्रेड में #CricketNews #International #Bcci #ShineupIndia