Karnal News: जमीन विवाद में किया हमला, डीएसपी के गनमैन समेत 10 पर केस
संवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। प्लाॅट पर कब्जा करने के विवाद में डीएसपी के गनमैन ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर एक ही परिवार के सदस्यों पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि पीड़ित परिवार की तीन महीने की एक गर्भवती महिला के पेट में लात मारी गई। जिसके कारण महिला का गर्भपात हो गया। पुलिस ने गनमैन समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रामनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी श्यामलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में ही उन्होंने एक प्लाॅट लिया था। प्लाॅट के पास फिरनी पर करनाल पुलिस में तैनात मुख्य सिपाही और डीएसपी के गनमैन सुनील कुमार के परिवार का कब्जा है। वह अपने प्लाॅट पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। गनमैन और उसके परिवार के लोगों को संदेह है कि प्लाॅट के साथ फिरनी पर भी निर्माण कर रहे हैं, लेकिन इसको लेकर कई बार समझाया जा चुका है कि वह केवल अपने प्लाॅट पर निर्माण करें। आरोप है कि पीड़ित सोमवार सुबह अपने प्लाॅट पर मिस्त्री लेकर पहुंचा। तभी आरोपी गनमैन सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुमेर चंद, कृति, ज्योति, नरेंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार, गगन लाठी और धारदार हथियार के साथ पहुंचे। पीड़ित के साथ गालीगलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। बीच बचाव में आए पीड़ित पक्ष के लोगों को भी बेरहमी से पीटा। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से उनको जान का खतरा है। पुलिस में होने की धमकी देता है गनमैनपीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी सुनील पुलिस में होने का रौब दिखाता है। वह धमकी देता है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कि गई है। जबकि परिवार को जान का खतरा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:36 IST
Karnal News: जमीन विवाद में किया हमला, डीएसपी के गनमैन समेत 10 पर केस #AttackInLandDispute #CaseAgainst10IncludingDSP'sGunman #ShineupIndia