असम पुलिस को बड़ी सफलता: गुमशुदा को खोजा, अपहरणकर्ता महिला समेत दो गिरफ्तार
असम के मोरीगांव में एक लापता महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। साथ ही मामले में एक आरोपी अन्य महिला को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। एएसपी समीरन बैश्य ने बताया कि यहां एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद जांच के दौरान पीड़िता को हमने ढूंढ़ निकाला है। सूचना के अनुसार एक आरोपी महिला भी गिरफ्तार हुई है, जिसने पूछताछ में खुलासा किया है कि इसमें दो से तीन लोग शामिल थे। इसके बाद आरोपी महिला की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया और अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद सभी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। #WATCH | Morigaon, Assam: ASP Samiran Baishya says,quot; A missing case was reported at Morigaon Police station and accordingly we started the investigation, we found the missing woman and arrested another woman in connection with the caseduring interrogation, accused woman… pic.twitter.com/yTCysKwJojmdash; ANI (@ANI) September 28, 2023 पुलिस ने आगे बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि पीड़िता के साथ दो आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी। फिलहाल, अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2023, 09:53 IST
असम पुलिस को बड़ी सफलता: गुमशुदा को खोजा, अपहरणकर्ता महिला समेत दो गिरफ्तार #IndiaNews #National #MorigaonPolice #MorigaonMissingWomanFound #MorigaonCrimeNews #MrigaonNews #AssamNews #ShineupIndia