cricket

Asian Games: एशियाड में नहीं खेलेंगे रोहित-विराट और हार्दिक, बीसीसीआई की बैठक में लिए गए ये पांच अहम फैसले

भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर-अक्तूबर में चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी। बीसीसीआई ने शीर्ष परिषद की बैठक में पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी को मंजूरी दी। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक आयोजित होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि कि है कि इन खेलों में विश्व कप में शामिल होने वाले खिलाड़ी नहीं जाएंगे। ऐसे में यह बात साफ हो गई है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज चीन नहीं जाएंगे। एशियाई खेलों की पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित, कोहली और हार्दिक के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी नहीं चुने जाएंगे। इन खिलाड़ियों का विश्व कप में खेलना तय माना जा रहा है। जय शाह ने शुक्रवार को मुंबई में हुई 19वीं एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद कहा, "बीसीसीआई सितंबर 2023 में हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा। हालांकि, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के साथ एशियाई खेलों के शेड्यूल के टकराव को देखते हुए उन खिलाड़ियों का चयन नहीं होगा जो विश्व कप में खेलेंगे।''

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2023, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asian Games: एशियाड में नहीं खेलेंगे रोहित-विराट और हार्दिक, बीसीसीआई की बैठक में लिए गए ये पांच अहम फैसले #CricketNews #International #AsianGames #RohitSharma #ViratKohli #HardikPandya #Asiad #BcciApexCouncilMeeting #BcciApexCouncil #AsianGames2023 #WorldCup #WorldCup2023 #ShineupIndia