sports

Asian Games Live: शूटिंग में देश को एक और पदक, पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण; भारत की झोली में कुल 24 पदक

Asian Games 2023 Live Updates: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार दिन में भारत की झोली में 22 पदक आ चुके हैं। पांचवें दिन भी कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। शूटिंग और घुड़सवारी में भारत को स्वर्ण पदक मिल चुके हैं और आज भी इन्हीं दो खेलों में पदक की उम्मीद सबसे ज्यादा है। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन और चौथे दिन आठ पदक मिले। भारत के पास कितने पदक स्वर्णः 5 रजतः 7 कांस्यः 10

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2023, 07:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asian Games Live: शूटिंग में देश को एक और पदक, पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण; भारत की झोली में कुल 24 पदक #Sports #International #AsianGames2023 #ShineupIndia