Asia Cup Prize Money: चैंपियन भारत हुआ मालामाल; कुलदीप को मिले 41 लाख रुपये, जानें किसको कितनी इनामी राशि मिली
एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और रिकॉर्ड आठवीं बार यह टूर्नामेंट जीता है। चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया मालामाल हो गई है। भारतीय टीम को लगभग 1.24 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले हैं। वहीं, उपविजेता श्रीलंका को भी लगभग 62 लाख रुपये की धनराशि मिली है। आइए जानते हैं एशिया कप 2023 में किसे कितना इनाम मिला IND vs SL Analysis:तेज गेंदबाजों के दम पर एशियाई चैंपियन बना भारत, विश्व विजेता बनने की प्रबल दावेदारी पेश की View this post on Instagram A post shared by Asian Cricket Council (@asiancricketcouncil) IND vs SL:600 गेंद का मुकाबला सिर्फ 129 गेंद में सिमटा, 86 गेंदों में नहीं बना कोई रन; पढ़ें रोचक आंकड़े रवींद्र जडेजाः 3000 डॉलर (2.49 लाख) बेस्ट कैच ऑफ द मैच मोहम्मद सिराजः 5000 डॉलर (4.15 लाख रुपये) और ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच (सिराज ने अपना इनाम मैदानकर्मियों को डोनेट कर दिया) कुलदीप यादवः 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट शामिल हैं) श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफः पिच क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) का इनाम श्रीलंकाः उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रुपये) भारतः विजेता टीम को 150,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपये) Asia Cup Winners List:आठ साल में तीसरी बार एशियाई चैंपियन बनी भारतीय टीम, जानें हर बार किसने जीता टूर्नामेंट फाइनल मैच में क्या हुआ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। सिराज ने श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में चार विकेट लिए और पूरे बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। अपने अगले ओवर में सिराज ने पांच विकेट पूरे किए। हार्दिक ने तीन विकेट लिए और सिराज के हाथ एक और सफलता लगी। कुसल मेंडिस के 17 और दसून हेमंता के 13 रन की बदौलत किसी तरह श्रीलंकाई टीम 50 रन का स्कोर बना सकी। जवाब में भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल 27 और ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 263 गेंद रहते 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2023, 19:43 IST
Asia Cup Prize Money: चैंपियन भारत हुआ मालामाल; कुलदीप को मिले 41 लाख रुपये, जानें किसको कितनी इनामी राशि मिली #CricketNews #International #AsiaCup2023 #ShineupIndia