Asia Cup Live Streaming : किस चैनल पर होगा एशिया कप के मैचों का प्रसारण? फ्री में ऐसे देख पाएंगे सारे मुकाबले
एशिया कप का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को पाकिस्तान में होगा। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले उद्घाटन समारोह का भी आयोजन होगा। पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट के 13 में चार मैचों की मेजबानी करेगा। नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। बीसीसीआई द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पीसीबी ने श्रीलंका के साथ मिलकर मेजबानी का फैसला किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलंबो में 17 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को कैंडी में खेलेगी। इसी मैदान पर उसका दूसरा मुकाबला चार सितंबर को नेपाल से होगा। एशिया कप के मैच पाकिस्तान के मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भी मैचों का आयोजन होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2023, 16:42 IST
Asia Cup Live Streaming : किस चैनल पर होगा एशिया कप के मैचों का प्रसारण? फ्री में ऐसे देख पाएंगे सारे मुकाबले #CricketNews #International #AsiaCup2023LiveStreamingChannel:{AddHindi #AsiaCup #AsiaCup2023 #AsiaCupLiveStreaming #AsiaCupLiveStreamingChannel #AsiaCupOpeningCeremony #AsiaCupLiveStreamingFree #AsiaCupLiveStreaming2023 #AsiaCupLiveStreamingFreeOnline #AsiaCupLiveStreamingTelegram #ShineupIndia