cricket

Adam gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने की पंत की तारीफ, कहा- उन्होंने बदली बल्लेबाजों की मानसिकता

ऋषभ पंत भले ही आगामी विश्वकप में खेलने के लिए फिट नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले छह वर्षों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने वाले पंत अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बंगलूरू में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उनकी अगले साल वापसी करने की संभावना है। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं जबकि ईशान किशन के मध्यक्रम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है। गिलक्रिस्ट ने कहा, मेरा मानना है कि ऋषभ ने दुनिया भर के विकेटकीपर बल्लेबाजों को अपनी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया। यह रोमांचक है कि ऋषभ जैसे युवा खिलाड़ी में इतना प्रभाव छोड़ा। अन्य खिलाड़ियों ने उनका अनुकरण किया और उनकी तरह सकारात्मक रवैये के साथ खेलना शुरू किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Adam gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने की पंत की तारीफ, कहा- उन्होंने बदली बल्लेबाजों की मानसिकता #CricketNews #International #RishabhPant #ShineupIndia