city-and-states

Panipat News: बैंक खाते से निकाले 95 हजार, मामला दर्ज

समालखा।नारायणा गांव की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से पिछले कई महीनों के दौरान हजारों रुपये निकल गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शिकायत में कुलविंद्र कौर वासी गांव नरायणा ने बताया कि उसका यूनियन बैंक आफ इंडिया में बैंक खाता है। पिछले माह जब वह पैसे जमा करवाने बैंक गई थी तो उसे पता चला कि कुछ महीनों के दौरान उसके खाते से विभिन्न तिथियों में 95 हजार रुपये निकाले गए हैं। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: बैंक खाते से निकाले 95 हजार, मामला दर्ज #95ThousandWithdrawnFromBankAccount #CaseRegistered #ShineupIndia