41 नए मरीज मिले, 122 ने कोविड को दी मात
शाहजहांपुर। कोविड-19 की जांच के दौरान बृहस्पतिवार को 41 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें कटरा थाने के दो और रोजा थाने का एक सिपाही व निगोही की एक बैंक के प्रबंधक भी शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दसिया गया। दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि 122 मरीजों ने कोविड को मात देकर अपना होम आइसोलेशन पूरा कर लिया।स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 24 घंटे में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर तीन हजार लोगों के सैंपल लिए थे। इनकी जांच रिपोर्ट में 41 लोग पॉजीटिव मिले हैं। इस तरह अब सक्रिय केसों की संख्या 996 हो गई। जबकि 122 मरीजों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया। दिसम्बर से अभी तक कुल 1118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सीएमओ डा.एसपी गौतम ने बताया कि 961 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एल-2 में सात मरीज भर्ती हैं। अब तक टोटल पॉजीटिव केस 21857 हो चुके हैं।53828 लोगों को लगा कोरोना का टीका -बृहस्पतिवार को 53828 लोगों कावैक्सीनेशन किया गया। सीएमओ ने बतया कि अभी तक 2368800 लोगों के प्रथम और 1916700 लोगों के दूसरी डोज लग चकी है। सीडीओ एसबी सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में प्रदेश में जनपद दूसरे पायदानपर बना है। जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रयास से प्रथम पायदान पर आने की कवायद जारी है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों ने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित मिले कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2022, 00:45 IST
41 नए मरीज मिले, 122 ने कोविड को दी मात